35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 हजार नये वोटरों को िदये जायेंगे पहचान पत्र

बेगूसराय : भारत निर्वाचन आयोग,नयी दिल्ली का स्थापना दिवस 25 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर होने वाले समारोह को लेकर जिले के मतदाता जिनमें खासकर नये मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं मतदाता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने भी जिले में विभिन्न […]

बेगूसराय : भारत निर्वाचन आयोग,नयी दिल्ली का स्थापना दिवस 25 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर होने वाले समारोह को लेकर जिले के मतदाता जिनमें खासकर नये मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं मतदाता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने भी जिले में विभिन्न तरह के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है. इस वर्ष 19 लाख 24 हजार 775 मतदाताओं के साथ जिला प्रशासन जिले के सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों व अनुमंडल प्रखंड स्तर के साथ साथ कुल 1645 मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समारोह पूर्वक मना रही है.

इपिक पाने को लेकर हर्ष :राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2018 अवसर पर जिला में लगभग सत्रह हजार नये मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरण की तैयारी से मतदाता काफी प्रसन्न हैं.साथ ही मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ समारोह का भी आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है.
मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन की प्रमुख तैयारियां:जिला प्रशासन इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मुख्य विषय सुगम मतदान के रूप में मना रही है. जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर मतदाताओं को जागृत करने के लिए 25 जनवरी को अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर साइकिल रैली सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिला स्तरीय समारोह विकास भवन स्थित सभागार में पूर्वाह्न 10.30 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी नौशाद युसूफ की अध्यक्षता में लोगों को शपथ दिलायी जायेगी. साथ ही जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2017-18 की जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रमों की लाइव वेब स्ट्रीमिंग करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें