छापेमारी में मालगोदाम रोड स्थित एक झोंपड़ी से 32 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
Advertisement
ताड़ी दुकान की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा
छापेमारी में मालगोदाम रोड स्थित एक झोंपड़ी से 32 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद बखरी : बखरी पुलिस ने सोमवार की देर शाम नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 14 मालगोदाम रोड स्थित एक झोपड़ी से 32 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि […]
बखरी : बखरी पुलिस ने सोमवार की देर शाम नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 14 मालगोदाम रोड स्थित एक झोपड़ी से 32 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बखरी मालगोदाम रोड स्थित ताड़ी दुकान की आड़ में अंग्रेजी शराब का धंधा हो रहा है. इसी आधार पर बखरी थाना के पुअनि अनिल कुमार, सअनि अजय कुमार मिश्रा एवं सैप जवान के साथ माल गोदाम स्थित उक्त जगह पर छापेमारी के लिए पहुंचे .
छापेमारी के दौरान पता चला कि नारायण चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी, एवं विनोद चौधरी ताड़ी दुकान की आड़ में शराब का धंधा करता है. जब उक्त आदमी के घर में छापेमारी की गयी तो रंजीत चौधरी के दुकान से 180 एमएल रॉयल स्टैग शराब के 32 बोतल शराब बरामद हुई. इस मामले में थानाध्यक्ष शरत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement