7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सातवें वेतनमान के निर्धारण को लेकर असमंजस

2014 में नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण की अविलंब मांग की बेगूसराय : प्रशिक्षित शिक्षक के सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के निर्धारण को लेकर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. उक्त बातों की जानकारी टीईटी एसटीईटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी राजू सिंह ने दी. राजू सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने जिला कार्यक्रम […]

2014 में नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण की अविलंब मांग की

बेगूसराय : प्रशिक्षित शिक्षक के सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के निर्धारण को लेकर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. उक्त बातों की जानकारी टीईटी एसटीईटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी राजू सिंह ने दी. राजू सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ज्ञापन में कहा कि विभाग द्वारा फरवरी 2014 और अगस्त 2014 में नियोजित स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षकों के सप्तम वेतन निर्धारण में तकनीकी विसंगतियों का हवाला देकर वेतन निर्धारण पर रोक लगा दी गयी है.
जिससे शिक्षकों में उहापोह की स्थिति है. इस बाबत टीईटी एसटीईटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि फरवरी 2014 में नियोजित प्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ उनके नियोजन तिथि के दो वर्षों के उपरांत प्राप्त हुआ है जो कि प्रोन्नति नहीं बल्कि उनकी उपलब्धि है. क्योंकि विभागीय आदेश में यह स्पष्ट है कि प्रोन्नति होने पर एक वेतन वृद्धि दिया जाता है.जबकि अपुनरीक्षित वेतनमान के निर्धारण में इस प्रकार का लाभ संबंधित शिक्षकों को प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए शिक्षकों ने फरवरी 2016 में ग्रेड प्राप्त शिक्षकों को एक जुलाई 2016 को वार्षिक वेतन वृद्धि देते हुए वेतनमान के निर्धारण की मांग की है.
वहीं जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा ने बताया कि उपसचिव शिक्षा विभाग पटना के पत्रांक 2153 के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सहरसा को दिये गये मार्गदर्शन में स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि जिन शिक्षकों को दो वर्ष के बाद ग्रेड पे प्राप्त हुआ है उन्हें भी एक जुलाई 2016 को वेतन वृद्धि देय है. उन्होंने बताया कि अगस्त 2014 में नियोजित शिक्षकों के सप्तम वेतन निर्धारण में किसी प्रकार की कोई समस्या नही है
इसलिए उन्होंने अगस्त 2014में नियोजित प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण पर रोक लगाने संबंधी आदेश को रद्द करने की मांग की है. डीपीओ को दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि बिहार के किसी भी जिले में फरवरी 2014 एवं अगस्त 2014 में नियोजित शिक्षकों के सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण पर रोक नहीं लगायी गयी है. जबकि बेगूसराय जिले में रोक लगा दी गयी है. जो सीधे तौर पर बेईमानी साबित हो रही है.इसलिए सभी शिक्षकों में रोष व्याप्त है .शिक्षकों ने डीपीओ को ज्ञापन देकर बेगूसराय में अगस्त 2014 में नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण की अविलंब मांग की है. मौके टीईटी एसटीईटी के जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी राजू सिंह,महासचिव मनोहर राय,जिला संयोजक अभिनंदन कुमार सहित अन्य शिक्षक थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel