बरौनी (नगर) : प्रधान सचिव नगर विकास आवास विभाग के पत्र के आलोक में शनिवार को नगर परिषद बीहट के परिसर में सबके लिए आवास(शहरी)स्वच्छ भारत मिशन एवं दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मेगा शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीहट नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार, मुख्य पार्षद अशोक सिंह,उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्रा, सीटी मैनेजर नागमणि सिंह,वार्ड पार्षद दीपक कुमार मिश्रा,
नीलम देवी सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गा,सरस्वती,अंजलि देवी तथा लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी. रिवॉल्विंग फंड की राशि समूह के खाते में दस हजार रुपये प्रति समूह हस्तांतरित की गयी. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत कुल 44 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत किया गया एवं कुल 79 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 7500 रुपये प्रति लाभुक व 69 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि 4500 प्रति लाभुकों को उनके खाते में भेज दी गयी है.