बेगूसराय : मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने इसे अभियान के रूप में लिया है . ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01.01.18 के आधार पर निर्वाचक सूची में छूटे हुए योग्य व्यक्तियों का नाम जोड़ने, मृत तथा स्थानांतरित व्यक्तियों का नाम हटाने एवं यदि किसी प्रविष्ट में त्रुटि है
तो उसके सुधार के लिए दावा आपत्ति प्राप्त करने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 15 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. इसके तहत सभी बीएलओ घर-घर घूम-कर प्रत्येक परिवार का सत्यापन करेंगे तथा आयोग के द्वारा जारी किये गये फॉर्मेट में एकत्रित करेंगे. इस सत्यापन के क्रम में उन व्यक्तियों की सूची भी तैयार की जायेगी जो अगले वर्ष यानि 01.01.2019 को 18 वर्ष पूरी कर निर्वाचक होने का अर्हता हासिल करेंगे. जिला पदाधिकारी ने बताया कि
इस सत्यापन के दौरान यदि कोई व्यक्ति देश से बाहर में रहता है और इसका नाम निर्वाचक सूची में नहीं है से संबंधित विवरण भी एकत्रित किया जाना है. उसके परिवार को प्रारूप 6 क उपलब्ध कराया जाना है. जिला पदाधिकारी ने जिले के लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है. जानकारी रहे कि अभी भी जागरूकता के अभाव में जिले के विभिन्न प्रखंडों में बड़ी संख्या में लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है. विभाग के द्वारा जब भी इस तरह का फरमान जारी किया जाता है तो किसी न किसी कारण या जानकारी के अभाव में लोग इससे वंचित रह जाते हैं. बाद में इसको लेकर लोग परेशान होते हैं. जिला प्रशासन के द्वारा इस बार इसे अभियान के रूप में लिया गया है और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को भी पूरी मुस्तैदी के साथ इसमें लगने का टास्क दिया है.