साहेबपुरकमाल : एनएच-31 पर एक मारुति कार में नौ बोरा देशी शराब लाद कर देवघर से पटना जा रहे दो युवकों को थाना प्रभारी ने शिवचंदपुर ढाला के समीप दबोच लिया .
उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में मामला दर्ज कर मारुति कार को जब्त कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात गश्ती के दौरान खगड़िया की ओर से आ रही मारुति कार का दिल्ली का नंबर और उस पर चालक के साथ एक युवक के बैठे होने पर शक हुआ.
कुछ दूर पीछा करने के बाद शिवचंदपुर ढाला के समीप गाड़ी को रुकवाया और तलाशी ली. चालक के समीप तीन पाउच देशी शराब मिलने पर युवक ने अपने को मेडिकल विभाग का स्टाफ बता कर तीनों पाउच शराब पीने के लिए रखने की बात कह कर माफ कर देने के लिए याचना करने लगा. इस पर संदेह और बढ़ गया और जब चालक को गाड़ी का डिक्की खोलने को कहा तो डिक्की का लॉक खराब होने का बहाना बना लिया.
तब गाड़ी सहित दोनों युवकों को थाने लाया और लॉक को खुलवाया तो डिक्की में नौ बोरियों में 200 एमएल का 17 सौ पाउच देशी शराब मिली. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में चालक नवादा जिला निवासी अमित कुमार और पटना निवासी राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
मारुति को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि पहले लखीसराय होकर शराब लेकर पटना जाते थे. उसमें दो गाड़ी पकड़ी गयी.तब भागलपुर के रास्ते शराब लेकर पटना जाने लगे.चालक ने बताया की एक खेप में शराब कारोबारी से पांच हजार रुपये भाड़ा मिलता है.