Advertisement
आवास पर्यवेक्षक की गोली मारकर हत्या
बेगूसराय/बीहट : नकाबपोश अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े बरौनी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित प्रधानमंत्री आवास पर्यवेक्षक कुंदन कुमार (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली-देवना के बीच एनएच-31 पर हुई. पुलेंद्र साहू के पुत्र कुंदन कुमार मूल रूप से मधुबनी के थे लेकिन काफी दिनों से सिंघौल ओपी […]
बेगूसराय/बीहट : नकाबपोश अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े बरौनी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित प्रधानमंत्री आवास पर्यवेक्षक कुंदन कुमार (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली-देवना के बीच एनएच-31 पर हुई. पुलेंद्र साहू के पुत्र कुंदन कुमार मूल रूप से मधुबनी के थे लेकिन काफी दिनों से सिंघौल ओपी क्षेत्र के उलाव आदर्श नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. वह रोज की तरह शनिवार को भी शाम साढ़े चार बजे बरौनी प्रखंड कार्यालय से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे. साथ में एक मित्र भी थे. रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उनकी बाइक को रोका और पीछे बैठे उनके साथी को बाइक से उतार दिया.
इसके बाद कुंदन को दो गोली मारी और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. आसपास के लोगों ने खून से लथपथ आवास पर्यवेक्षक को इलाज के लिए बेगूसराय पहुंचाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि तीन बाइकों से आवास पर्यवेक्षक का पीछा किया जा रहा था. हालांकि, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. सूचना मिलते ही नगर थाना व बरौनी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी.
बरौनी इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार सिंह, बरौनी बीडीओ डॉ ओम राजपूत, बरौनी प्रखंड उपप्रमुख डाॅ रजनीश कुमार, केशावे मुखिया गोपाल कुमार सिंह, सरपंच मो हारूण रशीद खान, मोहन कुमार, सिंघौल ओपी प्रभारी अजीत कुमार आदि भी घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
अस्पताल पहुंचे परिजनों के विलाप से वहां पर उपस्थित लोगों की आंखें भर आयीं. सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. ग्रामीण आवास सहायक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घटना के विरोध में रविवार को प्रतिरोध मार्च एवं सोमवार से कलमबंद हड़ताल करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement