36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वूमेंस स्टडी सेंटर बनेगा, होगी बीएड की पढ़ाई

जीडी कॉलेज में वीमेंस स्टडी सेंटर व बीएड की पढ़ाई के लिए सहमति बेगूसराय : रविवार को जीडी कॉलेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित सिंडिकेट की बैठक में सिंडिकेट सदस्य सह पूर्व विधान पार्षद प्रो चौधरी ने जीडी कॉलेज में वीमेंस स्टडी सेंटर एवं गृह विज्ञान में प्रमाण पत्र कोर्स शुरू करने […]

जीडी कॉलेज में वीमेंस स्टडी सेंटर व बीएड की पढ़ाई के लिए सहमति
बेगूसराय : रविवार को जीडी कॉलेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित सिंडिकेट की बैठक में सिंडिकेट सदस्य सह पूर्व विधान पार्षद प्रो चौधरी ने जीडी कॉलेज में वीमेंस स्टडी सेंटर एवं गृह विज्ञान में प्रमाण पत्र कोर्स शुरू करने की मांग की. जिस पर कुलपति ने इसे स्वीकृति देते हुए जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह से इसका विधिवत प्रस्ताव विश्वविद्यालय भेजने की बात कही.
जीडी कॉलेज में वीमेंस स्टडी सेंटर व गृहविज्ञान में प्रमाणपत्र कोर्स की स्वीकृति मिलते ही जीडी कॉलेज के शिक्षकों,कर्मचारियों,छात्र संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र कुमार, प्रो विनोद कुमार चौधरी एवं सिंडिकेट के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. मालूम हो कि जीडी कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था बहाल करने की बात हो या फिर जीडी कॉलेज में उपकेंद्र की बात हर समय प्रो चौधरी आवाज उठाते रहे हैं.
जीडी कॉलेज में अब होगी बीएड की पढ़ाई:सिंडिकेट की बैठक के बाद जीडी कॉलेज के बंद पड़े द्वार खुल चुके हैं. छात्र संगठनों एवं अन्य शिक्षा प्रेमियों की मांग पर कुलपति ने जीडी कॉलेज में बीएड की पढ़ाई के लिए सहमति प्रदान कर दी है. कॉलेज के प्राचार्य अब इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर देंगे. कुलपति ने इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए कौशल विकास समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रशिक्षणों की भी व्यवस्था करेगी.
विद्यार्थी परिषद ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन:बेगूसराय. जीडी कॉलेज में सिंडिकेट की बैठक में भाग लेने पहुंचे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने ज्ञापन सौंपा.
जिसके तहत मिथिला विश्वविद्यालय का विस्तार केंद्र तथा उपकेंद्र में पेंडिंग प्रमोटेड समस्याओं का निराकरण,अन्य जिलों की तरह बेगूसराय में भी बीएड की पढ़ाई शुरू करने, ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया में सिर्फ फॉर्म भराने मात्र तक ही सीमित नहीं रखने, पूर्व की तरह एपीएसएम कॉलेज एवं अन्य कॉलेजों में भी पीजी पुन: आरंभ करने, डिस्टेंस एडूकेशन के विकेंद्रीकरण भावना के विपरीत केंद्रीकृत बीएड,बी लिस,एम लिस आदि की नामांकन प्रक्रिया अपनाने, तिलकामांझी विश्वविद्यालय की तरह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में भी छात्र संघ का चुनाव कराने, स्नातक का मूल प्रमाणपत्र कॉलेजों में अतिशीघ्र भेजने की मांगें रखी गयी. इस मौके पर परिषद के अजीत चौधरी, अभिषेक कुमार, अजय कुमार,आशीष,विकास, अंकित समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
छात्र जदयू ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन:बेगूसराय. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को बेगूसराय में छात्र जदयू ने ज्ञापन सौंपा.
इनकी प्रमुख मांगों में सत्र 2015-18 के स्नातक प्रथम खंड के प्रमोटेड छात्र-छात्राओं का ग्रेस मार्क्स देकर पास किये छात्रों का अंक पत्र भेजने,स्नातक तृतीय खंड का अंकपत्र अविलंब भेजने, पीजी तीनों संकायों में सीट बढ़ोत्तरी करना प्रमुख है. इस मौके पर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
दहेज विरोधी मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी: बेगूसराय. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र कुमार सिंह के आगमन के दौरान छात्र जदयू ने दहेज विरोधी मोटरसाइकिल जुलूस निकाला . इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया. इस मौके पर छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 11 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में दहेज विरोधी इनामी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पूरे शहर में बाइक जुलूस निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया.
19 अक्तूबर को दहेज विरोधी जागरूकता मार्च का आयोजन जीडी कॉलेज से सुबह 11 बजे से निकाला जायेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, प्रवक्ता नंदन कुमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रविकांत, मनीष कुमार देव, रजनीश, राजकिशोर समेत अन्य छात्र उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें