11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्पवास व कुंभ की तैयारी तेज

निरीक्षण. सिमरिया घाट पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया समिति के पदाधिकारी उपमुख्यमंत्री से मिल कर कुंभ में आने के लिए किया आमंत्रित अधिकारियों ने एजेंसी को समय पर कार्य पूरा करने का दिया निर्देश बरौनी (नगर) : बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ अजय राज, पीओ संजय प्रकाश सिंह राजकीय कल्पवास और महाकुंभ के […]

निरीक्षण. सिमरिया घाट पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया

समिति के पदाधिकारी उपमुख्यमंत्री से मिल कर कुंभ में आने के लिए किया आमंत्रित
अधिकारियों ने एजेंसी को समय पर कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
बरौनी (नगर) : बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ अजय राज, पीओ संजय प्रकाश सिंह राजकीय कल्पवास और महाकुंभ के आयोजन को लेकर बुधवार को सिमरिया घाट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यों के लिए नियुक्त एजेंसियों को सभी तैयारियां समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सिमरिया आनेवाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होने दी जायेगी. जिला प्रशासन चाहता है कि यहां आनेवाले श्रद्धालु अपने साथ सुखद यादें ले जाएं. उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर से मेला क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकेगा.
इसके लिए विकल्प के रूप में वाहन पड़ाव के पास नवनिर्मित श्मशान घाट तक जानेवाली नयी सड़क की ओर संस्कार में आनेवाले लोगों को डायवर्ट किया जायेगा. वहीं बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बरौनी से विद्युत विभाग की पूरी टीम भी सिमरिया पहुंच कर साइट का निरीक्षण किया. विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार, सहायक अभियंता विष्णुकांत पंडित तथा जेई राजु कुमार सोनी अपने दलबल के साथ मौजूद थे. इसके अलावा पीएचइडी विभाग के द्वारा भी सिमरिया घाट स्थित स्कूल, सामुदायिक भवन व प्रशासनिक भवन पर शौचालय को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया. विदित हो कि छह अक्तूबर से राजकीय कल्पवास मेले को विधिवत रूप से शुरू होना है. उसी की तैयारी को लेकर प्रशासन मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटने,साफ सफाई, रोशनी, नये स्नान घाटों का निर्माण और बैरिकेडिंग ,समतलीकरण, खतरनाक घाटों की घेराबंदी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने की कोशिश में लगा हुआ है. वहीं कुंभ सेवा समिति के महासचिव व विधान पार्षद रजनीश कुमार के नेतृत्व में कुंभ सेवा समिति के संयोजक विश्वरमण सिंह उर्फ संजय सिंह,अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन सिंह,उपाध्यक्ष प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, जिला जदयू अध्यक्ष भूमिपाल राय, प्रांतीय सचिव नीरज कुमार बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिल कर उन्हें कुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया. उक्त आशय की जानकारी कुंभ सेवा समिति के सचिव रामाशीष सिंह ने देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री ने अपने आने की सहमति देते हुए इस कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग का आश्वासन भी दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel