35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

78 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तीन धराये

एक ट्रक, तीन मोटरसाइकिल, दो बोलेरो व अन्य गाड़ी बरामद बेगूसराय/मंझौल : मंझौल ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जयमंगलागढ़ क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब , ट्रक एवं वीआइपी वाहन के साथ शराब के तीन धंधेबाजों को पकड़ा है. मंझौल ओपी अध्यक्ष उमेश प्रसाद के नेतृत्व में की गयी छापेमारी से […]

एक ट्रक, तीन मोटरसाइकिल, दो बोलेरो व अन्य गाड़ी बरामद

बेगूसराय/मंझौल : मंझौल ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जयमंगलागढ़ क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब , ट्रक एवं वीआइपी वाहन के साथ शराब के तीन धंधेबाजों को पकड़ा है. मंझौल ओपी अध्यक्ष उमेश प्रसाद के नेतृत्व में की गयी छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार मंझौल ओपी अध्यक्ष को सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप जयमंगलागढ़ क्षेत्र में ट्रक के द्वारा लायी गयी है. साथ ही शराब को छोटे-छोटे भाग में कर विभिन्न क्षेत्र में छोटी गाड़ियों से ले जाया जायेगा.
सूचना प्राप्त होते ही मंझौल ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन कर जयमंगलागढ़ क्षेत्र में छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही ट्रक से शराब को छोटी गाड़ी में लोड कर रहे कारोबारी भागने लगे.मंझौल ओपी की पुलिस ने भाग रहे शराब के तीन धंधेबाजों को धर-दबोचा .बावजूद अन्य धंधेबाज भागने में सफल हो गये. मंझौल पुलिस ने ट्रक से 78 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही शराब ले जाने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक ट्रक,तीन मोटरसाइकिल,दो बोलेरो,एक रॉलेट गाड़ी, एक मारुति सुजुकी गाड़ी,चार मोबाइल फोन सहित ट्रक चालक के ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड बरामद की है. साथ ही इस कारोबार में संलिप्त मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी रामनगर निवासी रामजीवन सिंह के पुत्र मुरारी कुमार, इसी गांव के पंकज सिंह के पुत्र बबलू कुमार एवं बरौनी थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग निवासी अर्जुन राय के पुत्र कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने दो ट्रक के चालकों की लाइसेंस भी जब्त की है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें