बेगूसराय : बिहारमें बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कलियुगी पुत्र ने मां को जंजीर से बांध दिया. बताया जाता है कि थाने के बरैपुरा मुसहरी गांव में 80 वर्षीय वृद्धा को 10 बजे दिन से ही उसके पुत्र समेत अन्य लोगों द्वारा जंजीर से बांध कर रखा गया था. बताया जाता है कि कलियुगी पुत्र ने पिता की मौत के बाद अपनी मां से सभी जमीन अपने नाम करा लिया. वृद्ध मां को खाना-पीना भी नहीं दिया जाने लगा. जब बेसहारा मां इस संबंध में कुछ बोलने का साहस करती, तो उसे प्रताड़ित किया जाता था.
हद तो तब हो गयी, जब कलियुगी पुत्र ने जन्म देने वाली अपनी मां को जंजीर में बांध दिया. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों द्वारा घरवालों से जंजीर खोलने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन घर वाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वीरपुर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर वृद्ध महिला को जंजीर से मुक्त कराया. बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही घर के सभी लोग फरार हो गये.