7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीन की छत व जर्जर डिपो में संचालित है थाना

बेगूसराय : एक और जिले में शराबबंदी को लागू करने के लिए पुलिस रात-दिन मशक्कत कर रही है तो दूसरी ओर उत्पाद पुलिस कर्मी के लिए उत्पाद थाना में आराम करने व सोने बैठने की भी व्यवस्था नहीं है. लंबे समय से विभागीय उपेक्षा के कारण जर्जर भवन में ही उत्पाद थाना चलाया जा रहा […]

बेगूसराय : एक और जिले में शराबबंदी को लागू करने के लिए पुलिस रात-दिन मशक्कत कर रही है तो दूसरी ओर उत्पाद पुलिस कर्मी के लिए उत्पाद थाना में आराम करने व सोने बैठने की भी व्यवस्था नहीं है. लंबे समय से विभागीय उपेक्षा के कारण जर्जर भवन में ही उत्पाद थाना चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर थाने में कर्मियों का भी अभाव है. जर्जर भवन और कर्मियों के अभाव के कारण कार्य संपादन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

बिना हाजत का है थाना :थाना में कोई हाजत ही नहीं है .जर्जर भवन के बरामदे पर ग्रिल लगाकर काम चलाया जा रहा है. जब शराबबंदी अधिनियम के तहत आरोपित को पकड़ा जाता है तो जांच होने या जेल भेजे जाने से पूर्व बरामदे पर ही रखा जाता है बरामदा और मैदान की सतह एक होने से भी जहरीले कीड़े-मकोड़े का बरामदे पर प्रवेश कर जाने का खतरा बना रहता है, जिससे कैदियों की सुरक्षा भी खतरे में बनी रहती है.
थाने में नहीं है कोई पुलिस बैरक:
थाना बगैर बैरक के ही चल रहा है. कार्यरत 24 उत्पाद सिपाही, 10 सैप बल व 10 होमगार्ड सिपाहियों के लिए कोई पुलिस बैरक ही नहीं है. पूर्व के डिपो के दो एकदम छोटे कमरे को बैरक का रूप दे दिया गया है. जिसके कारण पुलिस बल को इधर उधर कहीं किराये के मकान में ही रहना पड़ता है.
टीन की छत और जर्जर डिपो में संचालित है थाना:थाना भवन पूर्व में देशी शराब का डिपो था. डिपो बंद हो जाने के बाद डिपो भवन में ही थाना चलाया जा रहा है. जबकि उक्त डिपो में भी जगह की घोर कमी है. दो छोटे जर्जर कमरे हैं. टीन की छत डाल कर कुछ बरामदे तैयार कर कर्मी लोग अपनी सेवा दे रहे हैं.
मात्र दो सहायक अवर निरीक्षकों से ही हो रहा कार्य:जिला उत्पाद विभाग में छह अवर निरीक्षक में से चार पद रिक्त पड़े हुए है. मात्र दो अवर निरीक्षक होने से कार्य संपादन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
थाने में मात्र तीन सब-इंस्पेक्टर ही कार्यरत हैं :शराब के अवैध धंधेबाजों व शराबियों पर नकेल रखने के लिए उत्पाद थाने में तीन सब इंस्पेक्टर ही कार्यरत हैं.बाकि के तीन पद रिक्त पड़े हैं.
उत्पाद सिपाहियों की कमी झेल रहा है विभाग :उत्पाद थाना में 32 सिपाहियों के पद हैं. परंतु आठ पद रिक्त पड़े हुए हैं. थाने में 24 सिपाही ही कार्यरत हैं जिससे कभी-काभी कार्य संचालन में कई तरह की कठिनाईयां खड़ी हो जाती है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
संबंधित विभाग को समस्याओं से अवगत कराया जाता रहा है. विभाग की ओर से जल्द ही सकारात्मक कदम उठाये जाने का अाश्वासन मिला है.
मो शकील अंसारी,अवर निरीक्षक सदर अंचल, उत्पाद एवं मद्य निषेध
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel