बरौनी : तेघड़ा थाना में बुधवार को परिजनों की शिकायत पर ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज की खातिर लगभग 32 वर्षीया महिला की आग लगाकर हत्या करने और शव गायब करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा के पुलिस अवर निरीक्षक महेश राम ने बताया कि विगत दो अगस्त को गौड़ा निवासी रोशन ठाकुर की पत्नी मौसमी कुमारी ने घरेलू कलह के कारण आग लगा कर आत्महत्या कर ली थी. ससुराल वालों ने आनन-फानन में शव को गायब कर दिया.
घटना के एक सप्ताह बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के विरुद्ध कांड संख्या 227/17 के तहत दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पति रोशन ठाकुर, सास-ससुर, देवर सहित ससुराल पक्ष के कुल सात लोगों को नामजद बनाया गया है. मृतका के भाई मुंगेर जमालपुर निवासी सुधांशु कुमार ने तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पति सहित ससुराल पक्ष के सभी लोगों पर दो लाख रुपये दहेज मांगने तथा रुपये का भुगतान नहीं करने पर विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.