चुनाव . तीन मतदान केंद्रों पर 762 मतदाता करेंगे मतदान
Advertisement
यूनियन चुनाव के लिए वोट 11 को
चुनाव . तीन मतदान केंद्रों पर 762 मतदाता करेंगे मतदान बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में यूनियन चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. 11 अगस्त को चुनाव की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. इसके लिए कार्यरत श्रम संघों के सदस्यों का सत्यापन गुप्त मतदान के जरिये कराने के लिए मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार […]
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में यूनियन चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. 11 अगस्त को चुनाव की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. इसके लिए कार्यरत श्रम संघों के सदस्यों का सत्यापन गुप्त मतदान के जरिये कराने के लिए मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा गिरिधारी झा, क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) पटना को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.
इसकी जानकारी बरौनी रिफाइनरी में श्रमिक विकास परिषद के महामंत्री परवेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि एवं चुनाव संबंधी मोडीलिटेड तय करने के लिए सभी संबंधित पक्षों की बैठक 12 जुलाई 2017 को क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) पटना के कार्यालय में बुलायी गयी थी. विभाग के अनुसार तीन अगस्त 2017 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ. कुल 774 मतदाताओं में 12 वोटरों का नाम आपत्ति के कारण हटा दिया गया है. कुल 762 मतदाता 11 अगस्त को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
मतदान का स्थल बरौनी रिफाइनरी प्रशिक्षण केंद्र को बनाया गया है. बरौनी रिफाइनरी प्रशिक्षण केंद्र के तीन बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस मौके पर बेगूसराय भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि परिषद के कार्यकाल में 17 हजार करोड़ की लागत से बरौनी रिफाइनरी की क्षमता छह एमएमटीपीए से नौ एमएमटीपीए करने, बेगूसराय में पहली बार पेट्रोकेमिकल्स यूनिट की स्थापना करने, कौशल विकास केंद्र की स्थापना के माध्यम से जिले के 400 बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देने, जिले के मेधावी छात्रों के लिए दिनकर एवं श्रीकृष्ण छात्रवृत्ति योजना लागू करने, नर्सिंग ट्रेनिंग योजना के अलावा कई योजनाओं को फलीभूत करने का काम किया गया. पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि रिफाइनरी कर्मियों ने इस बार मन बना लिया है कि कर्मचारियों की हितैषी परिषद पुन: एक बार बरौनी रिफाइनरी का नेतृत्व करेगी. वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल भारती ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी मेन अनुसूचित जाति, जनजाति के कर्मियों ने परिषद की जीत सुनिश्चित करने का मन बना लिया है. पूर्व जिलाध्यक्ष सह भाजपा नेता जयराम दास ने कहा कि पूरी मुस्तैदी के साथ जिला भाजपा परिषद के साथ खड़ी है . इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुनील कुमार, भाजपा नेता सुदर्शन सिंह, ललन सिंह, विजय सिंह उर्फ लोहा सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर श्रमिक विकास परिषद के अंबुज उरांव, कैलाश पोद्दार, अशोक पासवान, प्रमोद मोची, मो आलम, राजेश पंडित, अजय प्रसाद आदि उपस्थित थे.
लोक शिक्षा समिति की हुई बैठक: बीहट. प्रखंड लोक शिक्षा समिति के बैनर तले बरौनी प्रखंड के सभी प्रेरकों, टोलासेवकों और तालिम मरकज के स्वयंसेवकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बरौनी प्रखंड लोक शिक्षा समिति के सचिव अशोक कुमार ने की. उन्होंने कहा कि सभी लोक शिक्षा केंद्रों को 250 का लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है. सभी परीक्षार्थियों के आधार नंबर, निबंधन प्रपत्र पर चढ़ाना है. जबकि टोलासेवक एवं तालिम मरकज के स्वयंसेवकों को 20 परीक्षार्थियों का लक्ष्य दिया गया है.पूरे बरौनी प्रखंड में परीक्षार्थियों का लक्ष्य 6520 रखा गया है.
मौके पर पप्पू रजक, फरजाना परवेज, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, मो रहमत आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement