24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के उदासीन रवैये से छात्रों में बढ़ रहा आक्रोश

चार माह से प्रोत्साहन राशि नहीं देने का आरोप नावकोठी. प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित हैं. छात्रों को विद्यालय से जुड़ाव तथा आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन राशि तथा साइकिल राशि, स्वच्छता राशि, छात्रवृत्ति राशि, पोशाक राशि आदि मुहैया करा रही है. इसका लाभ छात्रों […]

चार माह से प्रोत्साहन राशि नहीं देने का आरोप
नावकोठी. प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित हैं. छात्रों को विद्यालय से जुड़ाव तथा आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन राशि तथा साइकिल राशि, स्वच्छता राशि, छात्रवृत्ति राशि, पोशाक राशि आदि मुहैया करा रही है.
इसका लाभ छात्रों को मिल सके, राशि की हेराफेरी न हो उसके लिए नकद राशि न देकर बैंकों के माध्यम से भुगतान करने का प्रावधान किया गया है. परंतु स्थानीय पीएनबी बैंक के उदासीन रवैये के कारण इसका लाभ छात्रों को नहीं मिल पाया है. विद्यालय द्वारा इन राशि का चेक तथा विवरणी बैंक को मार्च में ही उपलब्ध करा दिया गया है. पर इसके उदासीनपूर्ण रवैये के कारण छात्रों को अब तक भुगतान नहीं हो पाया है. छात्र बैंक का चक्कर लगा- लगा कर थक चुके हैं. प्रबंधक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है .
छात्र नीरज नवीन, विकास कुमार, मधुकर भारती, अंकित कुमार, नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी आदि ने बताया कि बैंक जा जा कर उब चुके हैं. चार महीने के बाद भी राशि नहीं मिली है. यह स्थिति प्रखंड के 43 प्राथमिक तथा 13 मध्य विद्यालयों की है. सप्ताह में राशि की भुगतान नहीं होने पर बैंक प्रबंधन के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें