बेगूसराय. सीटू बिहार राज्य सचिव सह बेगूसराय जिला परिषद लोक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण स्वच्छता स्थायी समिति सदस्य अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा के विगत एक सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे 102, एंबुलेंस कर्मियों का रोषपूर्ण प्रदर्शन संयुक्त श्रम भवन परिसर स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आयोजित किया गया. अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित इस रोग पूर्ण प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन कुमार ने और संचालन सचिव राकेश कुमार ने किया. एंबुलेंस कर्मियों के चार सूत्री मांगों में न्यूनतम मजदूरी कानून आधारित वेतन का नियमित भुगतान करने,श्रम कानून से कम मिले वेतन के 10 महीना का बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करने, श्रम अधिनियमों, एकरारनामा और अनुबन्ध के निर्देशों के खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन पर पूर्ण रूपेण रोक लगाने,न्यूनतम मजदूरी कानून आधारित कुशल एवं अति कुशल ग्रेड का न्यूनतम 22000/-प्रति माह वेतन, भविष्य निधि खाता में व्याप्त धाँधली एवं अनियमितता को दुरुस्त करने, एंबुलेंस प्रबंधन रखरखाव और सर्विसिंग केंद्र को बेगूसराय में स्थापित करने तथा प्रबंधन एवं रखरखाव में में कमी के कारण एम्बुलेंस गाड़ी बंद रहने पर एंबुलेंस कर्मियों के वेतन में कटौती पर रोक लगाने आदि मुख्य मांगे प्रमुख हैं. हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों के रोष पूर्ण प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव कॉ अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जब एंबुलेंस सरकारी अस्पताल सरकारी एंबुलेंस कर्मियों को मिलने वाले वेतन की राशि वेतन भुगतान में क्यों ठेकेदारी होता है. इस ठेका, संविदा की ऐसी बीमारी की नीतियों को केन्द्र और बिहार सरकार के हुक्मरानों के द्वारा कॉर्पोरेट कंपनियों के हाथों कामगारों के मेहनत को लूट लेने के लिए लागू किया जाता है. जो सरकार हमारा वोट लेकर लुटेरी कम्पनियों का खजाना भरने की नीति बनावें तब ऐसी हालत में वैसे कॉर्पोरेट परस्त सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मेहनतकश कामगारों को धर्म और जाति की सीमा को तोड़कर संगठित आंदोलन चलाना होगा. रोषपूर्ण प्रदर्शनकारी हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों से मिलने आये श्रम अधीक्षक दुर्गा प्रसाद को स्मार पत्र सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों का ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सीटू नेता व जिला परिषद लोक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण स्वच्छता स्थायी समिति सदस्य अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रम अधीक्षक से वार्ता किया. प्रतिनिधिमंडल में संघ अध्यक्ष रंजन कुमार, सचिव राकेश कुमार, गोपाल कुमार, राम मिलन पासवान, मो. जुबैर, हरेराम राय, मुकेश कुमार, लाल बाबू पासवान, धीरज कुमार, रूपक कुमार, रंजन कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह,अतुल कुमार,सुधीर पासवान, सुभाष सिंह एवं राम प्रसाद कुमार आदि शामिल हुए. मांगों के ऊपर सुनवाई के लिए सकारात्मक हस्तक्षेप करते हुए श्रम अधीक्षक ने जेन प्लस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आपरेशनल प्रमुख मिल्टन सिंह एवं और मानव संसाधन विभाग प्रमुख दीपक कुमार को चेतावनी के साथ श्रम कार्यालय आने का निर्देश दिया और त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से एम्बुलेंस कर्मियों की मांगों के समाधान का आदेश दिया. श्रम अधीक्षक के आश्वासन के बाद प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित लेकिन हड़ताल जारी रखने की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

