राजकोट में ट्रेन पर हुआ था सवार, कुछ देर बाद ही परिजनों से टूटा संपर्क कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बरगुनियां गांव निवासी देवराज दास व उर्मिला देवी का छोटा पुत्र राहुल कुमार (18वर्ष) ट्रेन के सफर से ही लापता हो गया है. जिसका तीन सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं मिल रहा. लापता युवक की मां उर्मिला देवी ने बताया कि उसका पुत्र राहुल सूरत में रहकर फास्ट फूड बनाने का कार्य करता था. एक साल वहां रहकर उसने गत 28 अगस्त को घर आने के लिए राजकोट में ट्रेन पर सवार हुआ. लेकिन कुछ देर बाद से ही परिजनों से उसका संपर्क टूट गया. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा. लापता युवक की मां उर्मिला देवी ने बताया कि उसके पति भी मजदूरी करने करीब नौ वर्ष पूर्व दिल्ली गए थे, जो आज तक लौट कर घर नहीं आए. ना ही कभी फोन से ही संपर्क हुआ. पति की तर्ज पर ही बेटा भी लापता हो गया है. उसके बडा भाई त्रिशूल कुमार व बहन रूकमणि देवी सभी लापता राहुल के सकुशल घर लौटने की राहत देख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

