बांका. जिले में पांचों विस सीट पर एनडीए की प्रचंड जीत पर एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इसको लेकर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता रीमा सिंह, महामंत्री रिपुसूदन सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष क्रांति कुशवाहा, प्रदेश सचिव बासुकी सिंह, इंजीनियर निर्मल कुमार, प्रकाश मंडल, प्रदीप मंडल, गौतम कांमती, किशोर दास, घनश्याम चौधरी, प्रिंस कुशवाहा, जितेंद्र वर्मा, पिंकी कुमारी, नगर अध्यक्ष सुषमा सिंह, रितेश चौधरी, पालन मांझी, संजय मंडल, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा सहित अन्य ने विजेता सभी एनडीए प्रत्याशियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है. एनडीए नेताओं ने कहा कि यह जीत पीएम व सीएम के विकासवादी सोच से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

