बांका. ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में पूरे बिहार राज्य में महिला संवाद का कार्यक्रम आगामी 17 अप्रैल से शुरू होगा. महिला संवाद जीविका द्वारा गठित ग्राम संगठन के स्तर पर होना है. बांका जिला में जीविका के अंतर्गत कुल 1626 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसके लिए प्रखंडवार रोस्टर का निर्माण किया गया है. महिला संवाद के दौरान जीविका दीदियों और ग्रामीणों के बीच वैन एलसीडी के माध्यम से वीडियो दिखाकर सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जायेगा. इस कार्यक्रम के संचालन के लिए सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक के द्वारा कार्यक्रम में उन्मुखीकरण किया गया. महिला संवाद के संचालन के लिए रणनीति पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है