शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बैदपुर गांव निवासी युवक को मुंगेर जिले के लोहरा लक्ष्मीपुर गांव की शादीशुदा महिला से फोन पर बात करते-करते दोस्ती हो गयी. फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गया और दोनों शादी करने की नीयत से ही घर से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, बैदपुर गांव के मिथुन कुमार पासवान पिता टिप्पणी पासवान ने महिला मुस्कान कुमारी से शादी करने का मन बनाया और फिर महिला अपनी तीन वर्षीय पुत्री व पति राकेश पासवान को छोड़कर रातो-रात ससुराल से अपने प्रेमी के साथ घर से फरार होकर बैदपुर गांव पहुंच गयी. इसके बाद महिला के परिजनों ने इसकी जानकारी शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिथुन कुमार पासवान और उसके शादीशुदा प्रेमिका मुस्कान कुमारी को उसके ही घर से पकड़कर थाने लाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन भी थाने पहुंचे और फिर थाना गेट के बाहर सड़क पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे से उलझ कर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला के पति ने बताया कि इसके पूर्व भी उसकी पत्नी मिथुन कुमार पासवान के साथ भाग गयी थी. पति का कहना था कि वह अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के संग कराकर ही घर लौटेंगे. जबकि महिला मुस्कान कुमारी का कहना था कि उसका पति नशेड़ी है, जो नित्य दिन कभी गांजा तो कभी दारू पीकर घर आता है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी अभी दोनों से पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक दोनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

