धोरैया/ भागलपुर.
थाना क्षेत्र के फत्तुचक गांव की एक महिला की गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान मायागंज भागलपुर में मौत हो गयी. मृतका 35 वर्षीय रजनी कुमारी फत्तुचक गांव निवासी सत्यनारायण मंडल की पत्नी थी. जहरीला पदार्थ खाने के बाद स्थिति बिगड़ने पर आनन फानन में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. महिला की हालत बिगड़ती देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गंभीर स्थिति में भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी है. बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद परिजन शोक संतप्त हैं. परिजनों ने बरारी थाना में जीरो एफआइआर दर्ज कराया है. मृतका का पति बाहर रहता है. घर पर महिला अपने चार बच्चों के साथ रहती थी और धोरैया स्थित चांदनी चौक पर ब्यूटी पार्लर चलाती थी. धोरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी है, आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

