पीड़िता ने दो देवर, देवरानी व सास के विरुद्ध दर्ज करायी रिपोर्ट कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदुआरी पंचायत के केंदुआर गांव में महुआ चुनने के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान एक महिला को जमीन पर पटक कर बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. केंदुआर निवासी जयप्रकाश यादव की जख्मी पत्नी रवीना देवी (32वर्ष) का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के संबंध में जख्मी रवीना देवी ने अपने देवर विष्णु यादव व दीपक यादव, देवरानी कविता देवी व सास जितनी देवी के विरुद्ध आनंदपुर थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. इसमें नकदी, चांदी के जेवरात व एक मोबाइल भी छीन लेने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है