कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत जेरूआ व आनंदपुर थाना क्षेत्र के असुढा पंचायत के मंझलाटिल्हा गांव में मंगलवार को घरेलू विवाद में महिला व किशोरी ने कीटनाशक खा ली. मंझलाटिल्हा गांव में घर में काम करने के दौरान लोहे के सब्बल से मां को चोट लगने के बाद पिता द्वारा थप्पड़ मारे जाने से आहत होकर चौदह वर्षीया किशोरी ने कीटनाशक पी ली. वहीं जेरूआ गांव में पति से हुए विवाद के बाद महिला ने कीटनाशक खा ली. दोनों पीड़ितों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है