बौंसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भंडारीचक गांव के समीप मुर्गा लदे पिकअप वाहन और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें देवघर से पूजा कर लौट रही 30 वर्षीय एक महिला सोनी देवी जख्मी हो गयी. जबकि घटना में मुर्गा लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. बताया जाता है कि तेज रफ्तार मुर्गा वाला पिकअप वाहन झारखंड की ओर जा रहा था. जबकि सामने से देवघर से पूजा कर ऑटो पर सवार होकर श्रद्धालु गण लौट रहे थे. घटना मंगलवार सुबह की बताई जाती है. महिला का रेफरल अस्पताल में इलाज करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर भेज दिया गया. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. दूसरी ओर तीसरी घटना मुख्य मार्केट के ब्लॉक मोड़ के साथ हुई. जहां भेड़ामोड़ से नयागांव जा रहे एक ऑटो ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. बताया जाता है कि बजरंगपुर गंगटी का ऑटो ड्राइवर सागर कुमार भेड़ामोड़ से शादी का कुछ सामान लेकर नयागांव जा रहा था. उसके ठीक आगे आगे बगडुम्मा गांव निवासी भुट्कु ठाकुर का 46 वर्षीय पुत्र पोपिल ठाकुर बौंसी बाजार बोरा में चावल लेकर जा रहा था. तेज रफ़्तार ऑटो ने साइकिल सवार को धक्का मारने के साथ-साथ खुद को बचाने के लिए शीशम के पेड़ में ठोकर मार दी. घटना में साइकिल सवार को चोट लगी है जबकि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. तीसरी घटना ठीक इसी जगह हुई जब तेतरिया गांव के श्रवण कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव का पुत्र सचिन कुमार अपनी चार पहिया वाहन लेकर सीएम कॉलेज जाने के लिए तेतरिया गांव से मुख्य मार्ग पर आया था. इसी बीच भागलपुर से आ रहे तेज रफ्तार मवेशी का भोजन लदे पिकअप वाहन ने सचिन के चार पहिया वाहन में ठोकर मार दी. घटना में वह बाल-बाल बच गया. लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. दोनों घटनाओं में पीड़ित पक्ष को वाहन मालिक के द्वारा मुआवजा देने की बात बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

