अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग नयाचक गांव के समीप ई-रिक्शा वाहन पलटने से वाहन पर सवार एक महिला सहित टोटो चालक जख्मी हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अस्पताल के पदाधिकारी को दिया. जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक अमित कुमार शर्मा के द्वारा जख्मी सतघड़ा गांव निवासी किसन पंडित की पत्नी फुलो देवी एवं चालक जानकीपुर गांव निवासी विक्रम यादव का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. इस संबंध में जख्मी चालक ने बताया कि वह पवई यूको बैंक से महिला सवारी को लेकर सतघड़ा जा रहा था. इसी बीच नयाचक गांव के समीप अचानक बीच सड़क पर बकरी दौड़ गया. जिसे बचाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जख्मी का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घटना में महिला एवं चालक के सिर पर गहरी चोट आयी थी. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

