19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे के भीतर चोरी के दो आरोपितों को पुलिस ने दबोचा

बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़िया मोड़ के समीप मेडिकल दुकान में चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़िया मोड़ के समीप मेडिकल दुकान में चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हो पायी है. मामले में गुड़िया मोड़ निवासी मो. इमाम खान के पुत्र अब्दुल सद्दाम और बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव स्थित ऊपर टोला निवासी रुस्तम अंसारी के पुत्र रहीम अंसारी को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से नगद तीन हजार के साथ-साथ अन्य सामग्री भी पुलिस ने बरामद की है. घटना के अनुसार शनिवार देर रात क्षेत्र के गुड़िया मोड़ स्थित एक मेडिकल दुकान में घुसकर नकद 25 हजार चोरी कर लिया था. पीड़ित थाना कॉलोनी निवासी अक्षय कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी थी. थानाध्यक्ष राजरतन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गयी. पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel