शंभुगंज.इंग्लिशमोड़ – शंभुगंज मुख्य मार्ग पर शंभुगंज बाजार में दो माह पूर्व पीएचईडी का सप्लाई पाइप फट जाने के कारण हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है. लगातार शिकायत के बाद भी पीएचईडी के जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं. नतीजा यह है कि अब शंभुगंज बाजार की सड़कों पर अब इसी पानी से होकर वाहन चालकों से लेकर राहगीरों को आना जाना पड़ रहा है. सड़क पर जमा पानी व फिसलन से कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. बावजूद इसकी मरम्मत करने को लेकर जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं. ऐसा भी नहीं कि इसकी जानकारी पीएचईडी के स्थानीय पदाधिकारी को नहीं है. पर स्थानीय विभाग के पदाधिकारी मरम्मत कराने को लेकर उदासीन बने हुए हैं. स्थानीय पूर्व मुखिया अनिरुद्ध मंडल, बासुकी ठाकुर, पंकज कुमार साह समेत अन्य लोगों ने बताया कि वे लोग पीएचईडी के संबंधित पदाधिकारी को इसकी शिकायत करते-करते थक गये हैं, लेकिन आज तक मरम्मत करने में विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों ने रुचि नहीं ली. बाजार वासियों ने बताया कि अब तो विभाग के स्थानीय पदाधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं. इसकी जानकारी अब वे लोग बांका डीएम को देकर इसकी शिकायत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

