शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हाे गई. जिसमें एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद दोनों जख्मी को लेकर परिजन थाना पहुंचे. जहां से पुलिस पदाधिकारी ने इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. जानकारी के अनुसार कामतपुर गांव में रविवार को संजीव कुमार मोदी और नागेन्द्र प्रसाद चौरसिया उर्फ बिनो मोदी के बीच जमीन विवाद का मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज होते-होते लाठी डंटा चलना शुरू हो गया. जिसमें एक पक्ष के संजीव कुमार मोदी जख्मी हो गये तो दूसरे पक्ष के नागेन्द्र प्रसाद चौरसिया उर्फ बिनो मोदी एवं उनकी पत्नी सविता देवी जख्मी हो गये. घटना के बाद पहले संजीव कुमार मोदी को लेकर परिजन थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने इलाज के लिये सीएचसी भेज दिया. घटना के कुछ ही देर बाद फिर दूसरे पक्ष के जख्मी नागेन्द्र प्रसाद चौरसिया उर्फ बिनो मोदी एवं उनकी पत्नी सविता देवी को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां दोनों पक्षों के जख्मी का इलाज सीएचसी में चिकित्सकों के द्वारा किया गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर जमीन विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया और कार्रवाई करने की मांग की. जख्मी संजीव कुमार मोदी ने बताया कि हमलोग सभी भाई बाहर रहते हैं, बिनो मोदी हमलोगों के जमीन पर जबरदस्ती घास लगा दिया हैं. जब घर पर कुछ काम करने पहुंचे और खेत में रखे ईंट को हटाने लगे तो बिनो मोदी एवं उनके पुत्र छोटु मोदी, रामू मोदी और उनकी पत्नी सविता देवी द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है