बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत लहोरिया-गोपालपुर गांव के समीप गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर लेकर भाग रहे कथित दो चोरों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. कथित दोनों चोर लहोरिया गांव के निलेश यादव और गोरे यादव उर्फ गोरेलाल यादव बताए जा रहे हैं. गोपालपुर ग्राम निवासी गौरी प्रसाद यादव ने हाल के दिनों अपनी जमीन बेचकर नया ट्रैक्टर खरीदा है. गुरुवार रात वह अपने घर में सो रहे थे और ट्रैक्टर भी घर के पास ही खड़ा था. अचानक रात को ट्रैक्टर स्टार्ट होने की आवाज सुनकर वे जग गये और चोर चोर कहकर शोर मचाया. आवाज सुनते ही ग्रामीण भी बाहर निकल आये. इस बीच दोनों चोर ट्रैक्टर स्टार्ट कर तेजी से भागने लगे और पीछा करने वालों को रौंद देने की धमकी भी दी. कुछ दूरी तक भागने के बाद मोहनपुर-भगवानपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर एक गड्ढे में फंस गया. इसके बाद दोनों चोर ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. फिर क्या था ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, रजौन पुलिस ने शुक्रवार को दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

