21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Banka news : मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता में कटोरिया के सुढ़िया-झाझा का वीडियो सेलेक्ट

राधानगर के अमन कुमार ने राज्य पर्यटन विभाग को भेजी थी प्रविष्टि

Audio Book

ऑडियो सुनें

दीपक चौधरी, कटोरिया. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ प्रतियोगिता में कटोरिया प्रखंड के सुढ़िया-झाझा का वीडियो व फोटो सेलेक्ट हुआ है. जिसे जिला प्रशासन ने डीएम एंड कलेक्टर बांका के फेसबुक एकाउंट पर भी शेयर किया गया है. उक्त प्रवृष्टि कटोरिया नगर पंचायत के राधानगर निवासी अमन कुमार ने राज्य पर्यटन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर भेजी थी. मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपने प्रखंड के वैसे पर्यटन स्थल के बारे में विस्तारपूर्वक बताना था, जिसे पर्यटन विभाग द्वारा अब तक चिंहित नहीं किया गया है. साथ ही अच्छी क्वालिटी की तीन फोटो व तीस सेकेंड की एक वीडियो भी अपलोड करनी थी. सेलेक्ट वीडियो पर पर्यटन विभाग द्वारा ज्यूरी अवार्ड व पिपुल्स च्वाईस अवार्ड के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान की जायेगी.

प्रकृति की गोद में बसा है सुढ़िया-झाझा

बिहार पर्यटन विभाग को भेजे प्रवृष्टि में राधानगर के अमन कुमार ने बताया है कि कटोरिया प्रखंड के जमदाहा पंचायत में अवस्थित सुढ़िया-झाझा गांव जो प्रकृति की गोद में बसा हुआ है, हर तरफ हरे-भरे साल, सागवान, शीशम आदि वृक्षों के घने जंगलों से घिरा एक गांव. इस गांव के पास से दरभाषण नदी बहती है.इस गांव में नदी के किनारे ही एक प्राचीन शिव मंदिर है, जहां प्रतिदिन श्रद्धालु अपनी धार्मिक आस्था प्रकट करने आते हैं. विशेषकर महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते हैं, धार्मिक मान्यता के अनुसार इस शिव मंदिर के किनारे नदी में स्नान करना काफी पुण्यकारी माना जाता है. नववर्ष के मौके पर काफी पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए यहां आते हैं. नदी के किनारे व बीच में अवस्थित बड़े-बड़े चट्टान देख वादियों सा महसूस होता है. सुढ़िया-झाझा गांव प्राकृतिक सुंदरता, दुर्लभ वन्य जीवन, ऐतिहासिक धार्मिक स्थल, विशिष्ट सांस्कृतिक व गर्मजोशी से स्वागत करने वाले लोगों से समृद्ध है. यह क्षेत्र वन्य जीवन, सांस्कृतिक व नदी परिभ्रमण जैसे चीजों में रूचि रखने वाले पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय यात्राएं प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel