पंजवारा. सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के ओरिया गांव के पास भागलपुर मुख्य मार्ग पर एक टोटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में टोटो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में औराबारी निवासी पिंटू कुमार, डफरपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार मंडल, बौंसी के अवधेश कुमार सहित दो अन्य लोग शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टोटो की रफ्तार अधिक थी, जिससे चालक ने वाहन से नियंत्रण खो बैठा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से टोटो को गड्ढे से बाहर निकाला गया. इलाज के बाद घायल यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है