प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को किया देवघर रेफर
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सुइया मुख्य सड़क मार्ग पर विश्वकर्मा नगर के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में टोटो पर सवार दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायलों में जिलेबिया मोड़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के प्रभु तुरी की पत्नी गीता देवी एवं गरभू तुरी की पत्नी रेखा देवी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों महिला अपने बच्चों के साथ ससुराल से टोटो द्वारा कटोरिया रेलवे स्टेशन आ रही थी. इसी दौरान विश्वकर्मा नगर के पास टोटो असंतुलित होकर सड़क किनारे ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जबकि बच्चों को मामूली चोट आई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

