कटोरिया. कटोरिया व आनंदपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में घरेलू विवाद में दो महिलाओं ने गुस्से में कीटनाशक खा ली. बेलौनी गांव में रोहित यादव की 32 वर्षीया पत्नी बबीता देवी ने पति से हुए विवाद में खटमल मारने वाली दवा खा ली. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने उसका उपचार किया. वहीं आनंदपुर थाना क्षेत्र की कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत पेशराहा गांव में ज्योतिष यादव की 26 वर्षीया पत्नी चांदनी कुमारी ने कीटनाशक खा ली. जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

