14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 लीटर विदेशी शराब व बाइक समेत दो तस्कर गिरफ्तार

चांदन-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के जुगड़ी मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम चांदन पुलिस ने 13.125 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

चांदन. चांदन-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के जुगड़ी मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम चांदन पुलिस ने 13.125 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सअनि चंद्रधारी कुमार झा के नेतृत्व में जुगड़ी मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान चांदन की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवक को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस टीम को देखते ही दोनों बाइक सवार युवक जुगड़ी गांव जाने वाले रास्ते की ओर भागने लगे. कुछ ही दूर आगे दोनों युवक को धर दबोचा गया. इस दौरान एक थैले और बाइक की डिक्की से विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान बांका जिला के सुईया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी सचिन कोल पिता सोनेलाल कोल व ललन कुमार पिता निर्मल कोल के रूप में हुई है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष चांदन राज रतन ने बताया कि अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार दोनों युवको के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel