21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो शहजादों ने अभद्रता की सारी सीमा लांघी : भारतेंदु

भाजयुमो बांका इकाई के अध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में जिला कार्य समिति की बैठक शहर में आयोजित हुई. बैठक के उपरांत शहर के गांधी चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन करते हुए विरोध जताया गया.

बांका. भाजयुमो बांका इकाई के अध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में जिला कार्य समिति की बैठक शहर में आयोजित हुई. बैठक के उपरांत शहर के गांधी चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन करते हुए विरोध जताया गया. वहीं इससे पहले कार्यसमिति की बैठक को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा में जिस तरह कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता जी को गाली दी गयी है, वह घोर निंदनीय है. राहुल गांधी व तेजस्वी यादव दोनों शहजादों ने अभद्रता की सारी सीमा लांघ दी है. इन दोनों को अविलंब इस कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए. भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार दीप जलाये रखने के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है, उसी प्रकार बांका युवा मोर्चा की युवा ऊर्जा हमारे लिए ऑक्सीजन समान है. एमएलसी लालमोहन गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी को ऐसे कुकृत्य के लिए राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. कटोरिया विधायक डॉ निक्की. हेंब्रम ने कहा कि अब समय बहुत नज़दीक है. हमें अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से संघर्ष करना है. बाल संरक्षण आयोग सदस्य सुग्रीव दास ने कहा कि युवा मोर्चा, भाजपा संगठन की पूंजी है. मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश सिन्हा ने किया. इस माैके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज यादव, रामानंद चौधरी, दिगंबर मंडल, कौशल सिंह, प्रजापति, पुनिता सिंह, रासबिहारी सिंह, निशांत सिंह, नीरज गुप्ता, अखिलेश, अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे. वहीं आजाद यादव ने भी इस दौरान अपने समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel