19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो व्यक्ति हुआ जख्मी

सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो व्यक्ति हुआ जख्मी

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महादेवपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा जख्मी चकसिया गांव निवासी परमानंद यादव, लक्ष्मी देवी तथा अशोक कुमार का प्राथमिक उपचार किया गया. अस्पताल में ईलाजरत जख्मी परमानंद यादव ने बताया कि वह अपने पत्नी तथा पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर पूजा करने सुलतानगंज जा रहा था. तभी महादेवपुर गांव के समीप बीच सड़क पर मवेशी आ गया. जिसे बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. जख्मी का उपचार कर रहे चिकित्सक ने जख्मियों की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. मोबाइल पर बात करने से मना किया तो खाया कीटनाशक, रेफर अमरपुर. थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में मां ने मोबाइल पर बातचीत करने से मना करने पर युवती ने कीटनाशक दवा खाकर खुदकुशी का प्रयास किया. वहीं परिजनों ने युवती प्रिया कुमारी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. युवती के पिता बाबूलाल हरिजन ने बताया कि प्रिया मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. इसी को लेकर पत्नी ने डांट -फटकार की. इसी गुस्से में सल्फास की टिकिया खा ली. थोड़ी देर बाद कमरा में चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. जहां प्रिया ने सल्फास की टिकिया खा लेने की बात कही रेफरल अस्पताल में डॉ. दिवाकर सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. बताया कि सल्फास खाने से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. थ्रेसर पलटने से युवक हुआ जख्मी, रेफर अमरपुर. थाना क्षेत्र के महौता गांव में थ्रेसर पलटने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी राकेश कुमार शर्मा का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बहियार से ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में थ्रेसर पलट गया. जिससे राकेश थ्रेसर के नीचे दब गया. मौके पर मौजूद लोगों के मदद से जख्मी को काफी मशक्कत के बाद थ्रेसर के नीचे से बाहर निकाला गया. रेफरल अस्पताल में डा. दिवाकर सिंह ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. अलाव तापने के दौरान वृद्ध हुआ जख्मी अमरपुर. थाना क्षेत्र भीखनपुर गांव में गुरूवार की संध्या अलाव तापने के दौरान साड़ी के पल्लू में आग पकड़ लेने से एक वृद्धा गंभीर रूप से झूलस गया. जिसके बाद परिजनों ने झूलसी सुविता देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि बरामदा में अलाव ताप रही थी. इसी दौरान साड़ी के पल्लू में आग पकड़ लिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. लेकिन तब तक वृद्धा आग से गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. रेफरल अस्पताल में डा. अमित कुमार शर्मा ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel