पंजवारा. थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मारपीट के एक मामले में नामजद दो आरोपी साजन कुमार एवं रितेश कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांका जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने जानकारी दिया कि दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे और पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे. न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आलोक में इनकी गिरफ्तारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है