9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध की योजना बना रहा दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सक्रिय बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पंजवारा. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सक्रिय बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के पथरा पंचायत स्थित गोरटिया गांव में छापेमारी कर अपराध की बड़ी योजना बनाने में जुटे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वैज्ञानिक अनुसंधान और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने अपराध की बड़ी योजना बनाने में जुटे दोनों अपराधियों को भी धर दबोचा. पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजनों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है. छापेमारी अभियान के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए जमा हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चिन्हित ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रदीप कुमार साह (पिता स्व. महादेव प्रसाद साह, ग्राम–पिरपैती, थाना–पिरपैंती) और अशोक यादव (पिता स्व. महेंद्र यादव, ग्राम–दिलेरी, थाना–पिरपैंती) के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में दोनों से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांका जेल भेज दिया गया है. पिरपैंती पुलिस ने भी इस मामले में बाराहाट पुलिस को सहयोग प्रदान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel