हावड़ा व आसनसोल से पहुंचे रेल अधिकारियों की मौजूदगी में विनष्टीकरण कटोरिया. कटोरिया स्टेशन सहित चांदन व करझौंसा स्टेशन पर भी कंप्युटरीकृत रेल टिकट की सेवा बहाल हो जाने के कारण प्रिंटेड कार्ड टिकट (पीसीटी) के विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई. इस क्रम में हावड़ा व आसनसोल से पहुंचे वरीय रेल अधिकारियों की मौजूदगी में कटोरिया स्टेशन कैंपस में लगभग दो लाख 37 हजार प्रिंटेड कार्ड टिकट को जलाकर विनष्ट किया गया. इसमें कटोरिया स्टेशन के 65 हजार टिकट, चांदन स्टेशन के एक लाख 10 हजार टिकट व करझौंसा स्टेशन का 62 हजार टिकट शामिल हैं. इस मौके पर हेड क्वार्टर हावड़ा से पहुंचे टीआइए एसके मंडल, आसनसोल के एसीएम, आरपीएफ जसीडीह के अलावा कटोरिया स्टेशन मैनेजर पंकज कुमार, चांदन स्टेशन मैनेजर राजेश कुमार व करझौंसा स्टेशन मैनेजर राजकमल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

