बांका. सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो व्यक्ति जख्मी हो गये. पहली घटना बलारपुर गांव के समीप की है, जहां बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामप्रवेश का पुत्र निकेश कुमार बाइक लेकर बाजार जा रहा था. इस दौरान गांव के समीप बाइक एक गड्ढे में जाने से असंतुलित हो गया. जिसमें वह बाइक लेकर गिर गया और जख्मी हो गया. वहीं दूसरी घटना दौना मोड़ के समीप की है. जहां बाइक से गिरकर एक महिला जख्मी हो गयी. बताया जा रहा है कि कुरामा गांव निवासी जितेंद्र कुमार अपनी चाची सुनीता देवी को बाइक से लेकर कटोरिया जा रहा था. इसी क्रम में दौना मोड़ के समीप महिला को चक्कर आ गया. जिसके बाद महिला बाइक से असंतुलित होकर गिर गयी और जख्मी हो गया. दोनों जख्मी का उपचार बुधवार को सदर अस्पताल में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

