अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर भाया कसबा मुख्य मार्ग पर कोठिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर वाहन की टक्कर से बाइक चालक सहित दो युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनो जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक अमित कुमार शर्मा के द्वारा जख्मी बांका समुखिया गांव निवासी सत्यम कुमार एवं मोनू कुमार का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी ने बताया कि वह शादी-विवाह में वीडियो कैमरा चलाने का कार्य करता है. वह अपने भाई के साथ अमरपुर थाना क्षेत्र के रानीकित्ता गांव शादी में कैमरा लेकर आया था. जहां से शुक्रवार की सुबह बाइक पर सवार होकर अपने घर समुखिया जा रहा था. इसी बीच कोठिया गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक में धक्का मार दिया. जख्मी का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घटना में युवक के सिर पर गहरी चोट आयी है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

