10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमपुर मोड़ से दो शराबी को किया गिरफ्तार

शराबियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ से दो शराबियों को गिरफ्तार किया है.

पंजवारा. शराबियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ से दो शराबियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबियों की पहचान बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के पपरवा गांव निवासी अभिमन्यु कुमार पिता देवारी यादव व कोरैयावरण के विकास कुमार यादव, पिता विनोद यादव के रूप में हुई. यह दोनों झारखंड के गोड्डा जिला की तरफ से शराब का सेवन कर आ रहे थे. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में इनके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबियों को आर्थिक जुर्माना के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.

नशे की हालात में एक युवक गिरफ्तार

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान के तहत जिलेबिया मोड़ के समीप से नशे की हालात में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार युवक दूसरी बार नशे की हालात में पकड़ा गया है. जिसका मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

10 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार

पंजवारा. अवैध शराब बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा पुलिस ने सोमवार की देर रात क्षेत्र के माराटीकर मोड़ से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान क्षेत्र के माराटीकर मोड़ के पास पुलिस ने बाइक से आ रहे युवक को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख बाइक सवार युवक झोला फेंक कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला. पुलिस ने जांच के दौरान झोले में मौजूद दो प्लास्टिक डब्बे से कुल 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है एवं मामले को लेकर अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.

नशे की हालत में दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराहाट. सोमवार की देर रात ग्रामीणों की सूचना पर नशे की हालत में हुड़दंग मचा रहे दो अलग-अलग गांव से बाराहाट पुलिस ने दो युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में मेडिकल चेकअप कराया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर मंगलवार को थाना में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी छोटी खरवा गांव के बिट्टू कुमार पिता परमानंद सिंह जबकि दुसरा आरोपी सिमरिया गांव के अश्वनी कुमार पिता जयकांत राय बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है.

तीन वारंटी गये जेल

धोरैया. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से तीन वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इनमें मलियाचक गांव के विद्यानंद यादव तथा सुरेंद्र यादव जबकि बैजनाथपुर गांव निवासी मोहम्मद सल्लन शामिल हैंं. तीनों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें