अमरपुर.
थाना क्षेत्र के कजरा गांव में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बाछनी गांव निवासी विपिन मंडल व रविन्द्र कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. डॉ. ज्योति भारती ने दोनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी विपिन मंडल ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह अपने रिश्तेदार के साथ अपने गांव से बाइक पर सवार होकर अठमाहा गांव जा रहा था. इसी दौरान कजरा गांव के समीप बीच सड़क पर अचानक एक कुत्ता दौड़ गया. जिसे बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

