चांदन. देवघर–कटोरिया मुख्य मार्ग पर गोनोबारी मोड़ के समीप रविवार की सुबह करीब चार बजे सामानों से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गए. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर डब्ल्यूबी11सी- 6085 बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक पश्चिम बंगाल से नेपाल जा रही थी.ट्रक में छोटे-छोटे पैकेटों में खाली बोतलें लदी हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही चांदन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

