बौंसी . बौंसी-हंसडीहा नेशनल हाईवे पर गुड़िया मोड़ के समीप गुरुवार को गिट्टी से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. घटना से हाइवे पर अफरा-तफरी मच गयी और दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. हालांकि घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. वाहन पर लदा गिट्टी सड़क के किनारे फैल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक मोड़ पर पहुंचते ही अचानक असंतुलित हो गया. ड्राइवर ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन गिट्टी का भार अधिक होने की वजह से ट्रक सड़क पर ही पलट गया. पलटते ही गिट्टी चारों ओर फैल गयी. वहीं ट्रक से मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. कारें, बसें और मालवाहक वाहन फंस गये. सबसे अधिक परेशानी ऑफिस जाने वाले लोगों और लंबी दूरी के यात्रियों को हुई. कई वाहन चालक घंटों फंसे रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की. इस बीच वाहन के मालिक वहां पहुंचे और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर यातायात बहाल करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

