बेलहर. थाना क्षेत्र के देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पसिया मोड़ के पास सोमवार की देर रात्रि एक ट्रक ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार देने से ट्रक का चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि इस घटना में खलासी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. दोनों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद चालक भावेश यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं खलासी बुलटुन कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. मृतक चालक की शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार पूर्णिया के एक ट्रक को भागलपुर जिला के कजरेली थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव का चालक भावेश यादव गांव के ही एक खलासी बुलटुन कुमार के साथ खाली ट्रक लेकर देवघर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर पसिया मोड़ के पास सड़क किनारे एक पेड़ में जाकर टकरायी. जिससे चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक परिजन बेलहर थाना आकर शव का पोस्टमार्टम बांका में करने के बाद अपने शव अपने साथ लेकर घर चले गये. थानायक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी थी. ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गयी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है