जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमदाहा-जयपुर मुख्य मार्ग सड़क के तेतरिया मोड़ पर स्थित प्रदीप मुर्मू पिता सुखलाल मुर्मू के घर के दरवाजे पर से शुक्रवार की रात्रि टोटो की चोरी हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप मुर्मू प्रत्येक दिनों की भांति टोटो को दरवाजे पर खड़ी कर चाभी टोटो में ही छोड़ दी थी. खाना खाकर जब टोटो को अंदर करने घर से बाहर निकला, तब तक टोटो वहां से गायब थी. चोरी गई टोटो का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच15एके-6535 बताया गया है. सूचना पर एक्टिव हुए जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार क्षेत्र की घेराबंदी भी की, लेकिन चोरी गयी टोटो का कुछ भी पता नहीं चल सका. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

