10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लोड पिकअप के धक्के से टोटो सवार की मौत, चालक समेत पांच जख्मी

अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर डुमरिया चौक के समीप बालू लदी पिकअप के धक्के से टोटो सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर डुमरिया चौक के समीप बालू लदी पिकअप के धक्के से टोटो सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि इस घटना में टोटो चालक समेत पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल में दिया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस से सभी जख्मियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ पंकज कुमार के द्वारा जख्मी कासपुर गांव निवासी पप्पू तांती, खगड़िया जिला के परबत्ता सलारपुर गांव निवासी उमेश दास, कामदेवपुर गांव निवासी कामदेव तांती, मकदुमा गांव निवासी शीतल तांती, कासपुर गांव निवासी रूपन तांती व टोटो चालक कासपुर गांव निवासी राजकुमार दास का प्राथमिक उपचार किया गया. उपचार के दौरान मकदुमा गांव निवासी शीतल तांती की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी कामदेव तांती, राजकुमार दास व पप्पू तांती को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी रूपन तांती ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ शाहकुंड थाना क्षेत्र के घोरपिठिया गांव लड़की देखने गया था. जहां से टोटो पर सवार होकर वापस कामदेवपुर गांव लड़का देखने जा रहा था. तभी डुमरिया चौक के समीप अमरपुर की ओर से तेज गति से आ रहे बालू लदी पिकअप ने अनियंत्रित होकर टोटो में धक्का मार दिया. जिसमें टोटो चालक समेत सभी सवार लोग जख्मी हो गये. उधर शीतल तांती की मौत का सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी सुलेखा देवी, पुत्र बेचन तांती, भज्जो तांती, पशुपति तांती समेत अन्य परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक परिजनों के चीख व पुकार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर बालू लोड पिकअप को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने अस्पताल में मृतक के परिजनों के बयान को कलमबद्ध करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. पुलिस ने बताया कि परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel