अमरपुर. थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें टोटो चालक महेंद्र मांझी (60) की मौत हो गयी. मृतक शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव के निवासी थे. जानकारी के अनुसार, महेंद्र मांझी अपने टोटो की खराब लाइट ठीक कर रहे थे और तार जोड़ने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान अचानक टोटो स्टार्ट हो गया. वह उसकी चपेट में आ गए. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजन उन्हें आनन-फानन में रेफरल अस्पताल अमरपुर ले गए, जहां डॉक्टर पंकज कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन बताते हैं कि महेंद्र मांझी जीविकोपार्जन के लिए टोटो चलाते थे. परिवार का भरण-पोषण इसी पर निर्भर था. इस हादसे ने परिवार और गांव में शोक व कोहराम मचा दिया है. स्थानीय लोग इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त कर रहे हैं. प्रशासन से सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

