21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुगाड़ गाड़ी व ऑटो की टक्कर में तीन महिलाएं जख्मी, एक की हालत गंभीर

जुगाड़ गाड़ी व ऑटो की टक्कर में तीन महिलाएं जख्मी, एक की हालत गंभीर

पंजवारा. भेड़ामोड़–पंजवारा मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर बैदाचक के समीप एक जुगाड़ गाड़ी व ऑटो की जोरदार टक्कर में तीन महिलाएं जख्मी हो गयी. इनमें एक वृद्ध महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. हादसे में स्टील एंगल लदी जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गयी. उसकी चपेट में आकर पैदल जा रही एक वृद्ध महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. सूचना मिलते ही पंजवारा पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक महिला को बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर किया. घायलों में जमुई निवासी प्रतिमा देवी (पति–रंजन साह) व बांका थाना क्षेत्र के दुधारी निवासी माला देवी (पति–सहदेव साह) शामिल हैं. यह सभी एक विवाह समारोह में शामिल होने गोड्डा जा रहे थे. वहीं जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से चोटिल हुई वृद्ध महिला की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के डुमरकोल निवासी धरमी देवी (पति–देवान रावत) के रूप में हुई है. वह काम पर जाने के क्रम में हादसे की शिकार हुईं. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त जुगाड़ गाड़ी और ऑटो को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel